दून राइड टैक्सी यूनियन ने आरटीओ कार्यालय का किया घेराव

दून राइड टैक्सी

यूनियन के अध्यक्ष रविंद्र आनंद की आरटीओ से हुई  झड़प,

रैपीडो,ओला ,उबर में प्राइवेट नंबर की गाड़ियों के चलने के विरोध में किया प्रदर्शन

रिपोर्ट-एस.आलम अंसारी 

देहरादून । दून राइड टैक्सी यूनियन(Doon Ride Taxi Union) के पदाधिकारी एवं सैकड़ों टैक्सी ड्राइवर(Taxi Driver) ने दून राइड टैक्सी यूनियन (Doon Ride Taxi Union)के अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में आरटीओ (RTO)कार्यालय का घेराव किया।  आनंद ने बताया  कि  रैपीडो(Rapido), ओला(Ola), उबर(Uber) कंपनी के द्वारा एग्रीगेटर ऐप के द्वारा प्राइवेट वाहनों जिसमें स्कूटर , मोटरसाइकिल ,बाइक आदि को ऑनलाइन रजिस्टर कर सवारी गाड़ी के रूप में चलाने का विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि आज सैकड़ों टैक्सी ड्राइवरों ने आरटीओ(RTO) कार्यालय के बाहर आरटीओ(RTO) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इसके बाद जब आरटीओ (RTO) के द्वारा किसी अधिकारी को वार्ता करने  के लिए  भेजा गया तो रविंद्र आनंद ने उसे यह कहकर लौटा दिया कि आरटीओ (RTO) को बाहर आकर हमारी समस्याओं को सुनना पड़ेगा ।इस पर आरटीओ (RTO) बाहर आए और उनकी यूनियन के अध्यक्ष  से तीखी बहस हुई। रविंद्र आनंद इस बात पर अड़ गए कि सभी साथी एक साथ वार्ता करेंगे और वहीं धरने पर बैठ गए और कार्यालय के अंदर जोरदार नारेबाजी करते रहे। 

Shah Times Dehradun 8   August 23 E-PAPER 

उसके बाद आरटीओ ने सभी को अपने कक्ष में बुलाकर उनकी बात को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित कंपनियों रैपीडो(Rapido), ओला (Ola),उबर (Uber) के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया ।साथ ही यूनियन के द्वारा पकड़ी गई कुछ रैपीडो (Rapido)की गाड़ियों को लेकर सीज  की कार्रवाई की गई ।रविंद्र आनंद ने आगे बताया कि यदि जल्द ही आरटीओ  (RTO) के द्वारा इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अगला प्रदर्शन सड़क पर होगा  । इस दौरान विपिन खन्ना, नवीन सिंह चौहान, ललित सोनी ,मूसा, बग्गा, प्रशांत चौहान, दिलशाद ,सलमान, विजेंद्र पांडे ,युवराज, दीपक ,मुकीम ,सहित सैकड़ों ड्राइवर मौजूद रहे ।

शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here