सम्मेलन में बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस की काली और भारतीय पहचान पर सवाल खड़े किए हैं।
~Tanu
(शाह टाइम्स)। ब्लैक जर्नलिस्ट के एक सम्मेलन में बहस के दौरान 31 जुलाई 2024 को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर तीखा हमला बोला हैं।
वहीं सम्मेलन में बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस की काली और भारतीय पहचान पर सवाल खड़े किए हैं।
दरअसल राष्ट्रपति पद के लिए संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बारे में ट्रंप ने ग़लत आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हाल फिलहाल तक अपने एशियन-अमेरिकन विरासत पर ही ज़ोर दिया था। साथ ही ट्रंप ने दावा किया- ‘अब वो एक काली व्यक्ति बन गई हैं।’
ट्रंप ने आगे कहा कि, “कुछ साल पहले तक मैं नहीं जानता था कि वो काली हैं, लेकिन अब वो खुद को काले व्यक्ति के रूप में पेश करना चाहती हैं।”
कहा कि- “इसलिए मैं नहीं जानता कि क्या वो भारतीय हैं? या वो काली हैं।”
आपको बता दें कि कमला हैरिस ने ट्रंप की इस टिप्पणी को ‘पुराने समय का विभाजनकारी और अपमानजनक व्यवहार’ बताया हैं।
दरअसल काले समुदाय से आने वाली महिलाओं के संगठन सिग्मा गामा रो की एक सभा में कमला हैरिस ने कहा कि, “अमेरिकी लोग बेहतरी के हक़दार हैं. हमें एक ऐसा नेता चाहिए जो ये समझे कि हमारे बीच का अंतर हमें बाँटता नहीं है- ये हमारी मज़बूती का बहुत ज़रूरी स्रोत है।