रातों-रात मशहूर हुई डॉली चायवाला की दुकान आए दिन चर्चा में रहती है। बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद अब मालदीव से डॉली चायवाला का एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Maldives ,(Shah Times) । रातों-रात फेमस हुए डॉली चायवाला की टपरी आए दिन सुर्खियों में रहती है। बिलगेट्स को चाय पिलाने के बाद अब डॉली चायवाला का मालदीव से एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भारत में फेमस डॉली चायवाला की टपरी अब मालदीव में पहुंच गई है। नागपुर में डॉली की टपरी पर बिलगेट्स के चाय पीने के बाद डॉली चायावाले की पहचान अब दुनिया भर में होने लगी है। इन दिनों डॉली चायवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।
इस वीडियो में डॉली मालदीव में समुद्र के किनार चाय सर्व करते नजर आ रहे हैं। यहां डॉली विदेशियों को चाय सर्व करते हुए नए नए पोज दे रहे हैं।
दरअसल, नागपुर में चाय की टपरी चलाने वाले डॉली अपने अंदाज के लिए भारत में पहले से ही फेमस हैं। फरवरी महीने में मुकेश अंबानी के बेटे की प्री-वेडिंग में भारत आए बिलगेट्स ने भी डॉली चायवाला की टपरी पर पहुंचे और चाय की चुस्की ली। इस दौरान बिलगेट्स ने डॉली के साथ पोज देते हुए फोटो भी क्लिक कराए थे। डॉली की टपरी पर बिलगेट्स के चाय पीने के बाद डॉली अचानक से दुनियाभर में फेमस हो गए। उस समय डॉली के इंस्टाग्राम पर महज 10 हजार फॉलोअर्स थे, लेकिन बिलगेट्स के साथ डॉली की तस्वीर आने के बाद रातों-रात डॉली के लाखों फॉलोवर्स हो गए।
मालदीव के समुद्र तट पर चाय बेचने का वीडियो डॉली ने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें दिखाया गया है कि डॉली अपने स्टाइल में वहां भी चाय बना रहे हैं और समुद्र तट पर आने वालों को सर्व कर रहे हैं। डॉली ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में ‘मालदीव वाइब्स’ लिखा है। इस वीडियो पर लोगों जमकर कमेंट्स किए है। इस वीडियो को अभी तक 55 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और 33 मिलियन से अधिक लाइक्स मिले हैं।