72 हूरें का डिजिटल ट्रेलर रिलीज, सेंसर बोर्ड से रिजेक्ट

सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर को आपत्तिजनक मानते हुए किया रिजेक्ट

मुंबई । पवन मल्होत्रा और आमिर बख्शी स्टारर 72 हूरें का डिजिटल ट्रेलर रिलीज हो गया है।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें


’72 हूरें’ की कहानी उन युवाओं के इर्दगिर्द घूमती है, जिनका ब्रेनवॉश कर उन्हें सुसाइड बॉम्बर बनने पर मजबूर किया जाता है।फिल्म की घोषणा होने के बाद से इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है। उधर, सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर को आपत्तिजनक मानते हुए इसे रिजेक्ट कर दिया है। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को डिजिटली रिलीज किया गया है।


’72 हूरें’ को संजय पूरन सिंह फिल्म ने निर्देशित किया है। ट्रेलर आतंकवाद की काला सच उजागर करता है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए इसके रिलीज होने की जानकारी दी। ’72 हूरें’ 07 जुलाई को रिलीज होगी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here