एक्ट्रेस अदा शर्मा की नई वेब सीरीज ‘कमांडो’ का धांसू ट्रेलर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) की आने वाली वेब सीरीज (web Series) ‘कमांडो’ (Commando) का ट्रेलर (Trailer) रिलीज हो गया है।

कमांडो में अदा शर्मा (Adah Sharma) और प्रेम परीजा नजर आएंगे। प्रेम परीजा इस वेब सीरीज से एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। ‘कमांडो’ (Commando) का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अदा शर्मा (Adah Sharma) एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। इस सीरीज की कहानी कमांडो (Commando) प्रेम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक नापाक योजना और बायो वॉर के बीच फंसा है। ऐसे में वह अपने देश के साथ-साथ कमांडो भाई को बचाने के लिए मिशन तैयार करता है।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

कमांडो (Commando) मे अदा शर्मा और प्रेम परीजा के अलावा तिग्मांशु धूलिया, अमित सियाल, श्रेया सिंह चौधरी, इश्तियाक खान और मुकेश छाबड़ा भी नजर आने वाले हैं। कमांडो 11 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here