उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन पर योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। पुरानी पेंशन लेने के ऑप्शन का प्रस्ताव पास कर दिया गया है।
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन को लेकर बड़ा प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 28/03/2005 से पहले नौकरियों के विज्ञापन की नौकरी वालो को पुरानी पेंशन लेने के ऑप्शन का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। इसके अलावा 44 और प्रस्ताव पास किए गए हैं।
भारत सरकार ने बनाया इलेक्ट्रिसिटी एक्ट
ऊर्जा निरीक्षक के लिए भारत सरकार ने इलेक्ट्रिसिटी एक्ट बनाया है उसी के क्रम में राज्य सरकार ने भी नियमावली बनाने के प्रस्ताव को पास कर दिया है।
आपको बता दें कि गोरखपुर में परमहंस योगानंद की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा, इसके लिए पर्यटन विभाग को मुफ्त जमीन दी जाएगी।
अभ्यर्थियों को कराया जाएगा टैबलेट उपलब्ध
आगे बताया कि जनपद लखनऊ , प्रयागराज, और कपिलवस्तु में PPP मॉडल पर हैली पोर्ट बनाया जायेगा।
प्राचीन धरोहर को PPP मॉडल पर रीयूज करने का प्रस्ताव पास किया गया हैं।
मुख्यमंत्री टूरिज्म फैलोशिप का प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुआ साथ ही मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना, जिसमें अभ्यर्थियों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा।
किया जाएगा 100 करोड़ का विकास कार्य
अयोध्या में टाटा संस द्वारा 650 करोड़ की लागत से मंदिर संग्रहालय बनाया जाएगा,100 करोड़ का अन्य विकास कार्य किया जाएगा। जिसमें पर्यटन विभाग 1 रुपए के लीज पर जमीन उपलब्ध कराएगा।