दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha ) के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन (Derek O Brien) के संसद के मानसून सत्र (monsoon session) की शेष अवधि के लिए निलंबन से संबंधित प्रस्ताव पर अमल नहीं किया है और ब्रायन सदन की कार्यवाही में पहले की तरह ही हिस्सा लेते रहेंगे।
सभापति ने मंगलवार को भोजनावकाश के बाद कार्यवाही शुरू करते हुए कहा कि उनकी सदन के अनेक सदस्यों के साथ ब्रायन से संबंधित मामले में चर्चा हुई है और वह उनके निलंबन से संबंधित प्रस्ताव पर अमल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया हैै कि सदन से सकारात्मक संदेश जाना चाहिए और सभी को मिलकर सदन में रचनात्मक कार्य करना चाहिए।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इससे पहले धनखड़ ने सुबह ब्रायन के व्यवहार से खिन्न होकर उन्हें सदन से निलंबित करने के लिए उनका नाम पुकारा था जिसके बाद नेता सदन पीयूष गोयल ने ब्रायन को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा था।