दिल्ली का दरिंदा साहिल बुलंदशहर से गिरफ्तार

नई दिल्ली शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी युवक साहिल को दिल्ली पुलिस ने बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी साहिल


गौरतलब है कि आरोपी ने 16 वर्षीया साक्षी को पत्थर से कुचल कुचल कर मारने से पहले 21 बार उस पर चाकू से वार किया।

https://shahtimesnews.com/in-delhi-a-minor-girl-was-stabbed-21-times-and-then-crushed-to-death-with-a-stone/

अभी जो फिलहाल सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है साहिल और साक्षी दोनों रिलेशनशिप में थे 2 दिन पूर्व किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई थी जिसके बाद से साक्षी साहिल से बात करने से बच रही थी लेकिन साहिल साक्षी से बात करना चाहता था मगर साक्षी ने उसका फोन भी उठाना बंद कर दिया था इसी बात से क्षुब्ध होकर दरिंदे में नाबालिग साक्षी की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर डाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here