आज दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करीब 2 हजार करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है।
नई दिल्ली (Shah Times) आज दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करीब 2 हजार करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है।
दक्षिण दिल्ली में हुई बरामदगी
एक बरामदगी दक्षिण दिल्ली में एक छापे के बाद हुई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार स्पेशल सेल ने करीब 565 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ड्रग्स की कीमत 2000 करोड़
पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत 2000 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है और ये ड्रग्स राजधानी में किसके लिए गए थे, इसकी डिलीवरी किसको होनी थी, इस गिरोह के साथ कौन कौन से लोग जुड़े हैं।
दिल्ली पुलिस कर रही है मामले की जांच
इन सवालों का जवाब तलाश रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार ये राजधानी अबतक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। रिपोर्ट के अनुसार इस सप्लाई के पीछे इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट काम कर रहा है। पुलिस अब इसकी जानकारी हासिल कर रही है। ये दिल्ली में कोकीन का अब तक का सबसे बड़ा सीजर है। कोकीन हाई प्रोफाइल पार्टी में इस्तेमाल होने वाला ड्रग्स है।