कुछ लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनकी बेटी अंजुम की पति वसीम व ससुराल के लोग अन्य लोगों ने फांसी लगाकर हत्या कर दी।
शरद गोयल
उत्तर प्रदेश: शाह टाइम्स। मुजफ्फरनगर नगर कोतवाली क्षेत्र की टीला चौकी के बकरा मार्केट पर एक विवाहिता का शव उसी के घर में फांसी पर लटका हुआ मिला है। घटना के बाद से ससुराल के लोग घर से फरार हे और यहां पहुंचे हैं। लड़की के परिजनों ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उधर क्षेत्रअधिकारी नगर का कहना है की प्रथम दृष्टि मामला आत्महत्या का लग रहा है और इस संबंध में मृतक के बेटे ने भी पुलिस को बयान दिया है।
उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार थाना झबरेड़ा के रहने वाले सत्तार की बेटी अंजुम का विवाह शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बकरा मार्केट के रहने वाले वसीम के साथ हुआ था। वसीम अपने घर में ही लोहे आदि की ग्रिल बेचने का काम करता है और अंजुम तीन बच्चों की मां थी। जिसमें बड़े बेटे की उम्र 10 साल से अधिक बताई गई है सोमवार की देर रात करीब 1:30 बजे अंजुम के परिजनों को सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। उधर यह भी चर्चा है कि अंजुम के बेटे ने ही अपने ननिहाल के लोगों को बताया था कि उसकी मां अंजुम की मौत हो चुकी है। जिसके बाद अंजुम के परिवार के लोग रात्रि के ही करीब 3:00 बजे बकरा मार्केट पर पहुंच गए इस समय ससुराल के सभी लोग घर से फरार हो चुके थे। बताया जाता है कि इस समय अंजुम का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई घटना की छानबीन शुरू करते हुए मृतक के बच्चों से भी बात की बताया जाता है कि काफी समय तक जिम्मेदार लोगों में यही विचार चलता रहा कि इस मामले को यही दबा दिया जाए लेकिन कुछ लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनकी बेटी अंजुम की पति वसीम व ससुराल के लोग अन्य लोगों ने फांसी लगाकर व अन्य यातनाएं देकर हत्या कर दी है। इसके बाद क्षेत्रअधिकारी आईपीएस व नगर कोतवाली पुलिस तथा टीला चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और घटना की छानबीन शुरू कर दी। अंजुम के परिवार वालों ने सीधा-सीधा वसीम व उसके परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर सीओ सिटी व्योम बिंदल ने अपने बयान में कहा कि प्रथम दृष्टि अंजुम ने आत्महत्या की है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।।