
Cyclone death toll rises to 13
तूफान और बाढ़ से तबाही शुक्रवार को शुरू हुई,देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी
साओ पाउलो । दक्षिणी ब्राजील (Southern Brazil) में सप्ताहांत में आए चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई, जबकि चार लोग अब भी लापता (Missing) हैं।
देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी (Civil Defense Agency) ने यह जानकारी दी।
एजेंसी ने कहा कि तूफान और बाढ़ से तबाही शुक्रवार को शुरू हुई। तूफान से दक्षिणी ब्राजील के राज्य रियो ग्रांडे डो सुल के 40 से अधिक शहर प्रभावित हुए। यह पड़ोसी उरुग्वे और अर्जेंटीना की सीमा में हैं।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर के लिंक को क्लिक करे
एजेंसी ने कहा कि लापता लोगों की तलाश का अभियान अभी भी जारी है। एजेंसी के अनुसार, सप्ताहांत में पांच लाख से अधिक लोग बिना बिजली के रह गए और 4,913 लोग बेघर हो गए।
ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने प्रभावित क्षेत्र को संघीय सहायता देने का वादा किया है।