शाहरुख खान से 25 करोड़ की डिमांड से सुर्खियों में आए समीर वानखेड़े पर करप्शन केस दर्ज

Shahrukh Khan Aryan Khan Sameer Wankhede Shah Times
Shahrukh Khan Aryan Khan Sameer Wankhede Shah Times

मुंबई, ( शाह टाइम्स ) । बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के केस से सुर्खियों में आए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ऑफिसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. सीबीआई (CBI ) ने आईआरएस ऑफिसर पूर्व एनसीबी जोनल चीफ समीर वानखेड़े सहित दूसरो के खिलाफ करप्शन केस दर्ज किया है. इस सिलसिले में मुंबई में उनके परिसरों की तलाशी ली गई।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ऑफिसर समीर वानखेड़े बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर सुर्खियों में आ गए थे. सीबीआई ने समीर वानखेड़े और दो दूसरे मुलजिमो के ठिकानों पर छापेमारी की. मुल्जिमों के दिल्ली, मुंबई और रांची सहित 29 जगहों पर तलाशी जारी है।

काबिले ज़िक्र है कि एनसीबी जोनल चीफ़ में रहते हुए समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच की थी बाद में आर्यन खान को अदालत से जमानत मिल गई थी और ड्रग्स केस खत्म हो गया था।

अमित शाह पर कथित टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को राहत

https://shahtimesnews.com/relief-to-rahul-gandhi-in-alleged-remarks-on-amit-shah/

नारकोटिक्सई कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान केस के बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ विजलेंस जांच की थी. जिसकी एक रिपोर्ट होम मिनिस्ट्री को भी सौंपी गई थी. जिसमें वानखेड़े पर संगीन इल्जाम लगे थे विजिलेंस जांच के बाद आर्यन खान केस के शुरुआती जांच अधिकारी (IO) रहे एनसीबी के सुप्रीटेंटेड वी. वी. सिंह को 25 अप्रैल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया ।

पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान के बेटे ऑर्यन खान को ड्रग्स मामले में फंसाने का इल्जाम है. एनसीबी की एक रिपोर्ट की बुनियाद पर सीबीआई ने वानखेड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है. NCB ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि समीर वानखेड़े ने करप्शन के जरिए दौलत कमाई है।

पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल चीफ थे. 2 अक्टूबर 2021 को समीर वानखेड़े ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर छापा मारा था. इस दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. NCB ने आर्यन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के सेक्शन 8सी, 208, 27 और 35 के तहत मामला दर्ज किया. आर्यन पर इंटरनेशनल मार्केट में ड्रग्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए गए. इस मामले में आर्यन को 28 दिन तक जेल में कैद में रहना पड़ा था. हालांकि, बाद में एनीसीबी ने आर्यन को रिहा कर दिया था।

इस मामले में समीर वानखेड़े की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए थे. वानखेड़े पर शाहरुख खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाए गए. जिसके बाद NCB की तरफ से इस मामले में एक SIT गठित की गई थी. एसआईटी ने विशेष एनपीडीएस कोर्ट (Special NDPS Court) में 6000 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. चार्जशीट में एनसीबी ने बताया कि उन्हें आर्यन खान के खिलाफ ड्रग्स के कोई सबूत नहीं मिले. जिसके बाद आर्यन को क्लिन चिट दे दी गई थी.

समीर वानखेड़े 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं. आर्यन खान से पहले उन्होंने सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में ड्रग्स एंगल की जांच की थी. उनकी जांच के दौरान ही रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया था. आर्यन केस से पहले वानखेड़े को एनसीबी में 4 महीने का एक्सटेंशन मिला था. जो 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हो गया था. वानखेड़े इनकम टैक्स एयर इंटेलिजेंस यूनिट, एनआईए एंजेसी में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह सबसे ज्यादा चर्चा में तब 2010 आए जब उन्होंने टैक्स चोरी के मामले में 2500 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इसमें 200 से ज्यादा बॉलीवुड के लोग शामिल थे।

Corruption case filed against Sameer Wankhede, who came into limelight for demanding 25 crores from Shah Rukh Khan

Narcotics Control Bureau ,NCB, Sameer Wankhede, , Aryan Khan, Bollywood superstar ,Shahrukh Khan,cbi ,shah times शाह टाइम्स
CBI Raids Sameer Wankhede,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here