
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ (Rajasthan-Chhattisgarh) में पार्टी की सरकारें बहुत लोकप्रिय है और इससे घबरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इन दोनों राज्यों की सरकारों पर निशाना साधते हुए उनके मुख्यमंत्रियों की छवि खराब करने की साजिश शुरु कर दी है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) तथा वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब भी कोई चुनाव सामने होता है तो पीएम मोदी भाजपा के लिए ईडी या आईटी विभाग (ED or IT department) को अपना मुख्य हथियार बनाना शुरु कर देते हैं।
वेणुगोपाल ने कहा “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी (Bhupesh Baghel) और कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की छवि खराब करने के लिए मोदी की एक स्पष्ट साजिश है। छत्तीसगढ़ की जनता इस साजिश को समझती है और छत्तीसगढ़ के लोग ईडी का उपयोग करने के इस दुर्भावनापूर्ण अभियान का करारा जवाब देंगें।”
सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा “वे जानते हैं कि यह चुनाव एकतरफा होने वाला है इसलिए इन चुनावों को जीतने के लिए मुख्यमंत्री बघेल और कांग्रेस सरकार (congress government) की छवि खराब करने के वास्ते एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐजेंसी के लोग हर कांग्रेस नेता के दरवाजे पर पहुंच रही है। केंद्र सरकार को बताना चाहिए महादेव ऐप के खिलाफ कार्रवाई करने से उसे किसने रोका। मूल रूप से सट्टे में इस्तेमाल होने वाला यह एप दुबई से संचालित हो रहा है। यह स्पष्ट रूप से आपके डोमेन में है। आप इस ऐप के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।”
सिंघवी ने कहा “सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा बुरी हार की तरफ आगे बढ़ रही है। इसी के साथ भाजपा का ईडी के साथ गठबंधन भी बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसा कहने का कारण है- छत्तीसगढ़ पुलिस महादेव एप मामले (Mahadev App Case) में जांच शुरु करती है, बहुत सारी चीजें जब्त कर लेती है लेकिन डेढ़ साल बाद ठीक चुनाव के समय, मोदी सरकार (Modi government) के निर्देश पर ईडी मामले कूद जाती है।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने कहा “ईडी के कूदते ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कर्मचारियों पर प्रताड़ना का दौर शुरू होता है। ईडी सरकारी कर्मचारियों को परेशान करना शुरु कर देती है। इन कर्मचारियों को चार्जशीट में कोई भी तथ्य नहीं दिया गया है। उन्हें बताया नहीं जाता कि ये अभियुक्त हैं या साक्ष्य हैं। आज ईडी का मतलब भाजपा का चुनाव विभाग हो गया है।”
कांग्रेस की छतीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने भी केंद्र की भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधा और कहा “जब उन्हें कुछ और नहीं मिल रहा था तो वे इस तरह की बातें कर रहे थे। यहां, भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) द्वारा अच्छा काम किया गया है इसलिए लोग भाजपा पर भरोसा नहीं करते। जब सभी रणनीति विफल हो जाती है तो वे हमेशा इस तरह ईडी का सहारा लेते हैं। हम चुनाव के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की उम्मीद कर रहे थे और वही हो रहा है। हमें अपने द्वारा किए गए काम पर भरोसा है। भूपेश बघेल और पूरे राज्य मंत्रिमंडल ने कड़ी मेहनत की है और हम इसे आगे बढ़ाएंगे। छत्तीसगढ़ के लोग हम पर भरोसा कर रहे हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ में भरोसे की सरकार’ है।”
गौरतलब है कि इससे पहले आज यहां भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि वह चुनाव लड़ने के लिए हवाला से जुड़े लोगों की मदद ले रहै हैं। कांग्रेस छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हवाला गतिविधियों से जुड़े लोगों की मदद से चुनाव लड़ रही है और पैसे जुटा रही है।