कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा राजनीतिक और राहुल को राहत का जश्न : भट्ट

BJP

प्रदेश में आपदा काल में निकालती रही है कांग्रेस की यात्रा

यात्रा का जनसरोकारों और आम जन से कोई लेना देना नहीं

एक ही बिंदु पर हर दूसरे माह यात्रा निकाल रही कांग्रेस

रिपोर्ट-एस.आलम अंसारी

देहरादून । भाजपा(BJP) ने कांग्रेस(Congress) की स्वाभिमान यात्रा के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह यात्रा पूरी तरह से राजनीतिक और राहुल गांधी(Rahul Gandhi) को कोर्ट से मिली क्षणिक राहत का जश्न है। इस यात्रा का जनसरोकारों और आम जन से कोई लेना देना नहीं है।

भाजपा(BJP) प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस (Congress) की यात्राएँ अब जन हित के बजाय राजनीतिक (Politics) स्वार्थ सिद्धि के लिए हो गयी हैं। एक ही बिंदु पर हर दूसरे माह यात्रा निकल रही है और यही कारण है कि यह पता नहीं लगता कि यात्रा कब शुरू और कब खत्म हुई। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्वाभिमान यात्रा की तैयारी को लेकर कांग्रेस के दावों पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेशवासियों का भरोसा खो चुकी है, इसलिए अब जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है । यही वजह है कि लोग उनके राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत नहीं करते हैं ।

यह सच्चाई उनके नेताओं को पच नहीं रही है तभी वे लोग अक्सर इन दिनों खीजते हुए अपनी भाषा पर नियंत्रण खो बैठते हैं ।उन्होंने कहा कि स्वाभिमान यात्रा में जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस(Congress) विरोध जता रही है, उन पर सरकार निर्णायक कार्यवाही कर चुकी है और जनता ने ऐसे फैसलों को सराहा भी है। नकल माफिया जेल में हैं और प्रदेश में ऐसा कड़ा नकल विरोधी कानून बना है कि दूसरे राज्य भी इस कानून को लेकर सराहना कर रहे हैं।

Shah Times Dehradun 7  August 23 E-PAPER 

अंकिता हत्याकांड(Ankita Murder) में मामला न्यायालय में है और जांच एजेंसियां जांच रिपोर्ट सौंप चुकी हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच प्रक्रिया विधि सम्मत हुई है और मामला न्यायालय में है । लेकिन कांग्रेस इस दुखद घटना में भी अवसर तलाश रही है।कांग्रेस यात्रा के जरिये कोर्ट से राहुल गांधी को मिली क्षणिक राहत का जश्न मनाने के लिए यात्रा निकाल रही है और उसे जनसरोकारों से कोई वास्ता नहीं है।

कांग्रेस(Congress) की सभी यात्राएं आपदा काल में ही निकलती रही है। कोरोना काल की भांति जब प्रदेश में आपदा चल रही हैं । पीड़ितों के बीच जाने के बजाय कांग्रेस यात्रा निकाल रही है और जनता इसे बेहतर जानती है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने  कहा कि जोशीमठ के लिए जो विस्थापन की योजना बनी वह अब तक की सबसे अच्छी योजना रही है। मुआवजा और राहत के लिए आम लोगों की राय पर नीति तैयार की गयी।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी गलतियों को सरकार पर थोपने की कोशिश कर रही है।

शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here