
मशाल जुलूस निकालकर कांग्रेसी करेंगे राहुल गांधी की "भारत जोड़ो न्याय पदयात्रा" का प्रचार प्रसार
हापुड़। कांग्रेस जनों ने “मशाल जुलूस पदयात्रा” को लेकर एक बैठक की। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल (Abhishek Goyal) ने बताया है कि 14 जनवरी से राहुल गांधी जी (Rahul Gandhi) की “भारत जोड़ो न्याय पदयात्रा” (Bharat Jodo Nyay Padyatra) की शुरुआत हो रही हैं जो मणिपुर से मुंबई तक करीब 6500 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। इस यात्रा का उद्देश्य देश में दलितों, गरीबों, वंचितों, शोषितों की आवाज को उठाना हैं। जिसके लिए देश में न्याय यात्रा की शुरुआत की जा रही हैं।
इसी यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश (UP) के सभी 75 जिलों में “मशाल जुलूस पदयात्रा” निकालने का आह्वान किया हैं। इसी आह्वान के साथ कल 14 जनवरी को कांग्रेस जन हापुड़ (Hapur) में जनपद स्तरीय “मशाल जुलूस पदयात्रा” निकाल रही हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि 14 जनवरी को मशाल जुलूस पदयात्रा शाम 5 बजे नेहरू चौक से निकाली जाएगी। जो कि करीब 5 किलोमीटर की होगी। कांग्रेस जन हाथों में मशाल लिए प्रदेश के दलितों, गरीबों, वंचितों, शोषितों, मजलूमों के साथ हो रहे अन्याय की आवाज को उठाने के लिए न्याय की आवाज उठाएंगे और राहुल गांधी जी (Rahul Gandhi) की न्याय पदयात्रा की शुरुआत का संदेश इस मशाल जुलूस के माध्यम से देंगे।
बैठक में विक्की शर्मा (Vicky Sharma), राहुल शर्मा (Rahul Sharma), गौरव गर्ग (Gaurav Garg), अंकुर अग्रवाल, भरतलाल शर्मा, सावन चौधरी, सौरभ चौधरी, जोगेंद्र तोमर आदि लोग शामिल रहे.!