
कांग्रेसियों ने गैस सिलिंडर की कीमत 450 रूपये करने के लिए डीएम को दिया ज्ञापन
चुनावी राज्यों की तरह भाजपा शासित प्रदेश उत्तर प्रदेश में भी आमजन को दिया जाएं 450 रूपये में गैस सिलेंडर – कांग्रेस
हापुड़। कांग्रेस जन दिल्ली रोड स्थित जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे। जहां शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल (Abhishek Goyal) के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने एकत्रित होकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन हापुड़ जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश (UP) की जनता महंगाई से त्रस्त हैं। गैस सिलिंडर (gas cylinder) की बढ़ती कीमतों ने तो गृहणियों का घर चलाना तक दूभर कर दिया हैं। अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जिस तरह से चुनावी राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ (Rajasthan and Chhattisgarh) में क्रमशः 450रुपए और 500रुपए प्रति गैस सिलेंडर (gas cylinder) देने का ऐलान किया हैं। ठीक वैसे ही भाजपा शासित राज्य देश का सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में भी आमजन को राहत दिलाने हेतु 450रुपए का गैस सिलेंडर दिलाया जाएं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
वरिष्ठ कांग्रेसी और पीसीसी सदस्य अरविन्द शर्मा ने मांग की हैं कि जल्द से जल्द घरेलू गैस सिलिंडर (gas cylinder) की कीमतों को घटाकर 450 रुपए किया जाएं जिससे कि प्रदेश की आमजन को महंगाई से राहत मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग भाजपा शासित राज्यों में गैस सिलिंडर 450रुपए में देने का ऐलान क्यों नहीं कर रहे हैं?
इस दौरान ब्लॉक अधक्ष जकारिया मनसबी, आई सी शर्मा, अमित सैनी, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, सावन चौधरी, देवेंद्र कुमार, यश कुमार, भरतलाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह, सुखपाल गौतम, चरण सिंह, जोगेंद्र, सौरभ चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे!