
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge), पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) तथा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की 106वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मल्लिकार्जुन खडगे तथा कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल (KC Venugopal) तथा अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि शक्ति स्थल जाकर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कांग्रेस (Congress) ने अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट कर कहा ‘शक्ति, साहस और कुशल नेतृत्व की मिसाल रहीं भारत की ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी जी (Indira Gandhi) को आज पूरा देश याद कर रहा है।’
पार्टी ने शीर्ष कांग्रेस नेताओं के शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का एक वीडियो जारी कर पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया है।