बिहार के कटिहार जिले में कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के 17 वर्षीय पुत्र अयान खान ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पटना,(Shah Times)। कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र अयान खान (17) ने खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना कटिहार जिले के कदवा क्षेत्र में स्थित खान के सरकारी आवास पर हुई। अयान ने फंदे से लटककर खुदकुशी की है।
पुलिस ने बताया कि रात में अयान अपने कमरे में अकेले सोया था। सुबह जब वह नहीं उठा तो परिवार के सदस्यों ने कमरे में जाकर देखा तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गए। इस दौरान कई दिग्गज राजनीतिक हस्तियां भी श्री खान के सरकारी आवास पर पहुंचने लगे।
पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, “एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं। बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद ख़ान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया। मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है।”
Congress MLA Shakeel Ahmed Khan’s son commits suicide, police starts investigation