रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘अगर चुनाव नहीं लड़ा तो इसका मतलब यह नहीं कि सरकार चलाने की आकांक्षा नहीं है। मेरे पास प्रदेश को आगे ले जाने का विजन है। लेकिन व्यक्तिगत आकांक्षा पार्टी के अनुशासन से बड़ी नहीं है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जो फैसला करेंगे वही सर्वमान्य होगा।
नई दिल्ली (Shah Times): हरियाणा चुनाव से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सीएम पद के लिये दावोदारी पेश की है। हरियाणा में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अब कुमारी सैलजा के बाद रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा बयान दिया है।
यह बोले सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘अगर चुनाव नहीं लड़ा तो इसका मतलब यह नहीं कि सरकार चलाने की आकांक्षा नहीं है। मेरे पास प्रदेश को आगे ले जाने का विजन है। लेकिन व्यक्तिगत आकांक्षा पार्टी के अनुशासन से बड़ी नहीं है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जो फैसला करेंगे वही सर्वमान्य होगा।
बीजेपी पर निशाना साधा
बीजेपी पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘किसान ,जवान और पहलवान को सड़कों पर घसीटा गया, भाजपा ने लूट और लाठी की सरकार चलाई। बीजेपी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाएगी। हरियाणा में कांग्रेस 70 सीटों पर बढ़त ले रही है।
भाजपा ने ठगा है
प्रदेश का ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे भाजपा ने ठगा नहीं। भाजपा के हाथ किसान और मजदूर के खून से सने हुए हैं।’ भाजपा के बिना खर्ची और पर्ची नौकरी देने के बयान पर सुरजेवाला ने कहा, ‘अगर भ्रष्टाचार नहीं था तो फिर कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर से करोड़ों रुपयों से भरी पांच अटैचियां कहां से आईं। प्रदेश में 47 पर्चे लीक हुए।