कांग्रेस नेता ने लगाए अनशन पर बैठी जल मंत्री आतिशी पर गंभीर आरोप, आंकड़े बताए गलत?

Oplus_0

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने जल मंत्री आतिशी के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता जल संकट झेल रही है, लेकिन जल मंत्री आंकड़ा सिर्फ 28 लाख बता रही हैं।

New Delhi, (Shah Times)। दिल्ली में AAP पार्टी के साथ लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस 2024 के चुनाव खत्म होते ही अपने पुराने तेवर में आ गई है।

दरअसल इंडिया गठबंधन में शामिल सियासी दलों के नेता अब खुद एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए हैं। एक तरफ आतिशी के पानी सत्याग्रह को सीपीआई का समर्थन मिल रहा है तो कांग्रेस ने आतिशी के सत्याग्रह को बेमतलब की राजनीति बता कर आम आदमी पार्टी की सरकार और इसके नेताओं पर हमला बोल दिया है।

बेमतलब की राजनीति कर रही हैं आतिशी

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पिछले डेढ़ महीने से भीषण गर्मी झेल रहे दिल्लीवासियों की जल संकट की परेशानी का समाधान नैतिकता के आधार पर करने की जरूरत थी। इसके बदले दिल्ली की जल मंत्री आतिशी जंगपुरा के भोगल में दिल्ली में पानी की मांग के लिए जल सत्याग्रह पर बैठकर सिर्फ बेमतलब की राजनीति कर रही है।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में गर्मी से मरने वालों के बढ़ते आंकड़ों पर नियंत्रण करने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त संशाधन मुहैया कराने की जगह पानी पर बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गर्मी से अभी तक 238 लोग मर चुके है, जो चिंताजनक है।

देवेंद्र यादव ने जल मंत्री के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता जल संकट झेल रही है और जल मंत्री यह आंकड़ा सिर्फ 28 लाख बता रही हैं। जब पूरी दिल्ली ही पानी की किल्लत से जूझ रही है तो सिर्फ 28 लाख लोग पानी की समस्या से कैसे प्रभावित हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि एयर कंडीशन जल सत्याग्रह में बैठकर जल मंत्री आतिशी दिल्ली के लोगों की जलापूर्ति करने की बजाय स्वयं पानी पी रही है, जबकि उन्होंने भूख हड़ताल की घोषणा भी कर दी है।

कर्ज का लगाया आरोप

देवेंद्र यादव ने जल बोर्ड में भ्र्ष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के समय लाभ कमाने वाला दिल्ली जल बोर्ड अनियमितताओं के कारण आम आदमी पार्टी की सरकार के 10 वर्षों के शासन में करोड़ों का कर्जदार हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here