नई दिल्ली,(शाह टाइम्स)। कर्नाटक में सीएम को लेकर लगातार चार दिन तक चले सलाह-मशविरा ओर बहस-मुबाहिसा के बाद कांग्रेस हाईकमान ने आखिरकार फैसला ले लिया है।कांग्रेस आलाकमान वन मैन शो नहीं चाहती थी कांग्रेस का मानना है चुनाव में जीत एक सामूहिक नेतृत्व की वजह से हुई है ।
सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम होंगे और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे. इससे पहले बताया गया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज 18 मई शाम सात बजे बेंगलुरु में बुलाई गई है.
कर्नाटक में सीएम को लेकर लगातार चार दिन तक चले सलाह-मशविरा के बाद कांग्रेस हाईकमान ने फैसला ले लिया है. सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम होंगे और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक सरकार के गठन के लिए आम सहमति पर पहुंच गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में होगा।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज 18 मई शाम 7 बजे बेंगलुरु में बुलाई गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर को बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचने के लिए कहा गया है।
बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की कांग्रेस हाईकमान के साथ बैठकों का लंबा सिलसिला चलता रहा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बीच कई दौर की चर्चा हुई. बैठक में डीके शिवकुमार को भी सहमति बनाने के लिए बैठाया गया था।
इससे पहले दिन में कांग्रेस के कर्नाटक प्रेसिडेंट डीके शिवकुमार और सीनियर सिद्धारमैया के बीच सीएम पद को लेकर साझा समझौते की खबरें आईं. दावा किया गया कि बेंगलुरु में शपथ ग्रहण की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. लेकिन शाम होते-होते पार्टी ने इस बात का खंडन कर दिया और कहा गया कि अभी सीएम का नाम तय करने में 2-3 का वक्त और लगेगा. अब देर रात खबर आई है कि अगले मुख्यमंत्री पर सहमति बन गई है।
डीके शिवकुमार ने बुधवार को एक बार फिर मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की थी. ज़राए के मुताबिक, डीके अपनी शर्त से पीछे हटने को तैयार नहीं थे और डिप्टी सीएम का पद स्वीकार नहीं कर रहे थे.बाद में पार्टी हाइकमान ने बात की और भरोसे में लिया. पार्टी आलाकमान का मानना था कि ना तो सिद्धारमैया और ना ही डीके अकेले शपथ ले सकते हैं.
Congress does not want one man show, Siddaramaiah CM DK Shivakumar Deputy CM