कर्नाटक में कांग्रेस ही किंग,राहुल गांधी बने ब्रांड

Karnataka Vidhan sabha election Congress Shah Times
Karnataka Vidhan sabha election Congress Shah Times

National Desk

नई दिल्ली । कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ होने लगी है कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रूझान नतीजों में तब्दील होना शुरू हो गए हैं देशभर में राजनीतिक संकट से जूझ रही कांग्रेस को बड़ी जीत मिली। एक के बाद एक लगातार चुनावों में हार का सामना कर रही कांग्रेस के लिए पहले हिमाचल प्रदेश और अब कर्नाटक चुनाव संजीवनी साबित हो सकती है दूसरी तरफ छह महीने के अंदर लगातार दूसरी बार भाजपा को ज़ोर का झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश के बाद अब भाजपा के हाथ से कर्नाटक की सत्ता भी फिसल गई।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आपके सामने आ गए हैं विधानसभा सभी 224 विधानसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला रहा अब तस्वीर लगभग साफ हो गई है. कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है।

कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत लगभग स्पष्ट हो गया है। जीत से गदगद कांग्रेस अब सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। कांग्रेस की जीत के बाद राहुल गांधी की ब्रांड इमेज भी मुतासिर हुई है

मैं कर्नाटक की जनता, कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पार्टी के सब नेताओं को बधाई देता हूं। कर्नाटक के चुनाव में एक तरफ क्रोनी कैपिटलिस्ट की ताकत थी, दूसरी तरफ जनता की ताकत थी और जनता ने इन्‍हें हरा द‍िया।
हमने प्‍यार और मोहब्‍बत से यह लड़ाई लड़ी। कर्नाटक की जनता ने हमें बताया, इस देश को मोहब्‍बत अच्‍छी लगती है। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ और मोहब्‍बत की दुकान खुली है।
यह कर्नाटक की जीत है। हमारे पांच वादे हैं, हम इसे पहली कैब‍िनेट में पूरा करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी अपनी विधानसभा सीट कनकपुरा से जीत गए हैं। डीके शिवकुमार ने कर्नाटक के मंत्री आर अशोक को हराया है। जीत की ख़बर मिलते ही डीके शिवकुमार ने भगवान को धन्यवाद कहा। उन्होंने मंदिर में माथा टेका और अपने घर की बालकनी में आकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया डीके शिवकुमार ने कहा, ‘मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है… मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था।’

10 मई को हुई वोटिंग के बाद कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर किए गए एग्जिट पोल में अधिकांश में कांग्रेस को बढ़त बनाते हुए दिखाया गया है. इन एग्जिट पोल पर गौर किया जाए तो 10 में से आठ एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. तो वहीं दो एग्जिट पोल बीजेपी को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं।

पोल ऑफ पोल्स औसत के मुताबिक, कांग्रेस को 109, बीजेपी को 91 और जेडीएस को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं 4 एग्जिट पोल कांग्रेस को पूरी तरह से खुद के दम पर बहुमत मिलता दिखा रहे है. एग्जिट पोल में जेडीएस को जितनी सीट मिलती दिख रही हैं उस हिसाब से दक्षिण में बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले इस राज्य में त्रिशुंक विधानसभा से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

कर्नाटक की 224 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बहुमत में आने के लिए 113 सीट पर जीत जरूरी है. दरअसल कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई को खत्म होने जा रहा है. इस वजह यहां इस तारीख से पहले नई सरकार बननी है ।

Karnataka, Election,Karnataka assembly election , BJP, Congress , JDS , Rahul Gandhi ,DK Shivakumar, Shah Times,शाह टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here