Wed. Feb 19th, 2025
Shah Times

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को वायनाड से, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल को अल्पपुज्जा तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट दिया गया है

नई दिल्ली, ( Shah Times)। कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को वायनाड से, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल को अल्पपुज्जा तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट दिया गया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन तथा संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी दो-तीन सप्ताह से लोकसभा चुनाव से जुड़े काम तेजी से शुरू कर देगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 मार्च को समाप्त हो रही है और उस दिन बड़ी रैली का आयोजन किया गया है जिसमें इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उसके बाद पार्टी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के काम में लग जाएगी।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने पहली सूची में जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखा है और यह अत्यंत संतुलित सूची है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 11 मार्च को होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया जाएगा। इस सूची में केरल कर्नाटक, तेलंगाना तथा छत्तीसगढ़ के ज्यादा उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है।

श्री शिव कुमार डहरिया-जांजगीर चांपा सुरक्षित छतीसगढ़, सुश्री ज्योत्सना महंत – कोरबा छत्तीसगढ़ ,भूपेश बघेल राजनांदगांव छत्तीसगढ़, राजेंद्र साहू दुर्ग छत्तीसगढ़, विकास उपाध्याय रायपुर छत्तीसगढ़, ताम्रध्वज साहू महासमुंद छत्तीसगढ़, एच आर एल्गर राजू बीजापुर सुरक्षित कर्नाटक, आनंद स्वामी जी मठ कावेरी कर्नाटक, श्रीमती गीता शिवराज कुमार शिमोगा कर्नाटक, एम श्रेयांस पटेल हसन कर्नाटक, एसपी मुदाहनुमएगोड़ा मांड्या कर्नाटक, डीके सुरेश बेंगलुरू ग्रामीण कर्नाटक, राजमोहन उन्नीथन कासरगोड केरल, के सुधाकरण कन्नूर केरल, शशि परमबिल वाडकरा केरला, राहुल गांधी वायनाड केरल।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!