बजरंग दल के प्रदर्शनों से चिंतित हुई पुलिस, अलर्ट जारी

Uttarakhand Police On Alert

हरियाणा में हुई हिंसा की घटना के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस की बढ़ाई चौकसी

Report by – Imran Choudhary

देहरादून। हरियाणा में नूंह हिंसा के बाद उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया गया है।पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश भर में पुलिस को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश जारी किए है।जिसके चलते पुलिस की गश्त, मिश्रित आबादी वाले इलाकों में बड़ा कर नजर रखी जा रही है।हरियाणा के नूंह में हुई घटना के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर हो गया।नूंह की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश जारी किये हैं। पुलिस मुख्यालय ने खास तौर पर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर यहां निगरानी के आदेश दिये हैं।

हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा के के बाद उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने भी राज्य भर में अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। खास बात यह है कि इस दौरान बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है। साथ ही इंटेलिजेंस से भी समन्वय स्थापित कर सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही के लिए आदेश दिया गया।दूसरी ओर बजरंग दल की तरफ से देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया गया है।

Shah Times Dehradun  2 August 23 E-PAPER 

ऐसे में विरोध प्रदर्शन के दौरान हथियारों की नुमाइश ना हो इसके लिए भी पुलिस विभाग विशेष नजर रखेगा। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने बताया राज्य में पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। मिश्रित आबादी को चिन्हित करते हुए यहां विशेष एहतियात बरतने और गश्त बढ़ाने के लिए भी कहा गया है। उत्तराखंड के पुरोला में भी इससे पहले सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो चुकी है।

शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here