बता दें कि नबील काऊक का खात्मा हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला के शुक्रवार को इस्राइली सेना की तरफ से किए गए बड़े हमले में मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है।
तेलअवीव (Shah Times) अब ऐसा सलग रहा है कि इजरायल ने फैसला कर लिया है कि हिजबुल्ला का पूरी तरह से खात्मा करके ही दम लेंगे। इस्राइली सेना ने रविवार जानकारी देते हुए बताया कि उसने हिजबुल्लाह कमांडर नबील काऊक को मार गिराया है। नबील काऊक की मौत की पुष्टि हिजबुल्ला ने नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उसके समर्थक शनिवार से ही शोक संदेश पोस्ट कर रहे हैं।
नसरल्ला के एक दिन बाद मारा गया नबील काऊक
बता दें कि नबील काऊक का खात्मा हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला के शुक्रवार को इस्राइली सेना की तरफ से किए गए बड़े हमले में मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है। जानकारी के मुताबिक नबील काऊक हिजबुल्ला की केंद्रीय परिषद के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत था।
IDF ने ट्वीट करके दी जानकारी
IDF की तरफ से किए गए ट्वीट के अनुसार हिजबुल्ला की निवारक सुरक्षा इकाई के कमांडर और उनकी कार्यकारी परिषद के सदस्य, नबील काऊक को आईडीएफ के एक सटीक हमले में मार गिराया गया। नबील काऊक हिजबुल्ला के वरिष्ठ कमांडरों का करीबी था।
1980 में जुडा था काऊक
आईडीएफ के अनुसार, नबील काऊक 1980 के दशक में हिजबुल्ला में शामिल हुआ और वो अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता का एक महत्वपूर्ण स्रोत माना जाता था, उसने ऑपरेशनल काउंसिल में दक्षिणी क्षेत्र के डिप्टी कमांडर, दक्षिणी क्षेत्र के कमांडर और ऑपरेशनल काउंसिल के डिप्टी कमांडर के रूप में काम किया था।