बालों के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है नारियल तेल?

नारियल तेल हमारे बालों के लिए ही नहीं बल्कि, हमारी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। नारियल तेल में ऐसे बहुत से तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करते हैं।

नई दिल्ली (Shah Times): नारियल तेल हमारे बालों के लिए ही नहीं बल्कि, हमारी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। नारियल तेल में ऐसे बहुत से तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि नारियल तेल में ऐसा क्या मिलाकर लगाया जाए, जिससे स्किन मुलायम और चमकदार बन जाए?

स्किन केयर में नारियल के तेल को अलग-अलग तरह से शामिल किया जा सकता है। नारियल के तेल को खानपान ही नहीं बल्कि स्किन केयर और हेयर केयर में भी खूब शामिल किया जाता है। इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की ड्राईनेस दूर करके स्किन को नमी देते हैं।

इसके अलावा नारियल के तेल में लौरिक एसिड होता है और यह तेल एंटीमाइक्रोबियल गुणों का भी अच्छा स्त्रोत है। अगर त्वचा ड्राई है तो नारियल का तेल लगाने पर चेहरे का रूखापन दूर होता है, और निखार नजर आने लगता है। इस तेल को वैसे तो सादा भी चेहरे पर लगा सकते हैं लेकिन इसमें कुछ और चीजें भी मिलाकर लगाई जाएं तो इसका असर बढ़ जाता है।

नारियल तेल और हल्दी

ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरह नारियल का तेल लगाएं। हल्दी के एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को फायदा देते हैं। हथेली पर थोड़ा नारियल का तेल लेकर उसमें चुटकीभर हल्दी डालें। इस मिश्रण को चेहरे पर मलकर 20-25 मिनट लगाकर रखें और फिर धीरे धीरे से मिश्रण को हटाकर फेस धो लें। त्वचा निखर जाएगी।

नारियल तेल और शहद

ड्राई स्किन पर नारियल तेल और शहद को भी लगाया जा सकता है। इसके लिए बराबर मात्रा में नारियल तेल और शहद को लेकर मिक्स कर लें। यह मिश्रण चेहरे पर 10 से 20 मिनट लगाएं और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें। स्किन की ड्राइनेस तो दूर होगी ही, साथ ही चेहरा भी बहुत चमक जाएगा।

चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे

चेहरे पर चमक आना

त्वचा की मसल्स रिलैक्स करने के लिए नारिल के तेल को चेहरे पर लगाया जा सकता है। इससे स्ट्रेस रिलीज होता है और स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स महसूस होते हैं। चेहरा चमकदार और मुलायम बनता है।

त्वचा में नमी बनाए रखना

नारियल तेल के हेल्दी फैटी एसिड्स अच्छे मॉइश्चराइजर की तरह काम करते हैं। सर्दियों की शुष्क हवाओं से स्किन को बचाने में नारियल का तेल कारगर होता है। यह तेल स्किन में नमी बनाए रखता है।

मेकअप हटाने में मददगार

नारियल के तेल को मेकअप रिमूवर की तरह भी लगाया जा सकता है। इससे त्वचा पर जमी गंदगी भी छूटकर निकलने लगती है।

झुर्रियां कम होना

यह तेल एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है। झुर्रियों को कम करने के लिए चेहरे पर नारियल का तेल लगाया जा सकता है।

एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर

एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होने चलते नारियल के तेल को चेहरे पर लगाने से यह स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर रखता है।

आइब्रो के लिए फायदेमंद

आइलैशेज और आइब्रो के बाल बढ़ाने के लिए भी नारियल का तेल लगाया जा सकता है। यदि किसी की आइब्रो कम है तो वह नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकता है।

होंठों पर नारियल का तेल लगाने पर कटे-फटे होंठों की दिक्कत दूर हो जाती है. नारियल का तेल होंठों को मुलायम बनाने का काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here