मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चाहें किसी भी पार्टी का अपराधी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने आर्थिक मदद देने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
~Tanu
उत्तर प्रदेश, (शाह टाइम्स)। अयोध्या के भदरसा क्षेत्र में गैंग रेप का शिकार हुई पीड़ित किशोरी की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद पुलिस और प्रशासनिक तंत्र अचानक से हरकत में आ गया हैं। आपको बता दें कि मुकदमा लिखने में देरी और त्वरित कार्रवाई न करने के कारण जहां चौकी इंचार्ज और थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ मुख्य आरोपी मोईद की प्रापर्टी की जांच शुरू की गई है।
आपको बता दें कि पीड़ित किशोरी को लेकर बीकापुर विधानसभा के विधायक अमित चौहान शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी से मिलने गए थे। वहीं पीड़िता के साथ शुरुआत से रही समाजसेवी मंजू निषाद भी साथ गई थी। जिसमें उनकी मानें तो मुख्यमंत्री ने पहले पूरी घटना के बारे में उनसे पूछा जिसमें उन्होंने मुकदमा देर से दर्ज करने के बारे में बताया हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चाहें किसी भी पार्टी का अपराधी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने आर्थिक मदद देने के लिए भी निर्देश दिए हैं।