सीएम ने महिला से जूते बंधवाने वाले एसडीएम को हटाने के दिए निर्देश

सीएम ने महिला से जूते बंधवाने वाले एसडीएम को हटाने के दिए निर्देश
सीएम ने महिला से जूते बंधवाने वाले एसडीएम को हटाने के दिए निर्देश

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) के सीएम डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने सिंगरौली (Singrauli) जिले में एक महिला कर्मचारी से अपने जूते बंधवाने वाले अनुविभागीय दंडाधिकारी ;एसडीएमद्ध को हटाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से की गई सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार सीएम डॉ यादव ने कहा कि सिंगरौली (Singrauli) जिले के चितरंगी (Chitrangi) में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया हैए जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।

सिंगरौली (Singrauli) के चितरंगी तहसील अंतर्गत पदस्थ एसडीएम असवान राम चिरावन (Aswan Ram Chirawan) की एक महिला कर्मचारी से खुद के पैर में जूता पहनवाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल हुई थी। ये घटना 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान चितरंगी में उस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला कर्मचारी विभागीय लिपिक है।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

राज्य में सीएम डॉ यादव (Dr Yadav) अधिकारियों से जुड़े ऐसे मामलों को लेकर लगातार सख्त बने हुए हैं। इसकी शुरुआत शाजापुर कलेक्टर के एक ट्रक चालक से अभद्र भाषा में बात करने से हुई थी। कलेक्टर का वीडियो सामने आने के फौरन बाद डॉ यादव ने उन्हें हटाने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद से सीएम अधिकारियों की बेअदबी और अभद्रता के कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को हटाने के निर्देश दे चुके हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here