नेगी दा को सम्मानित कर ‘हमारा लोकनायक’ पुस्तक का किया विमोचन
13वीं शताब्दी से 1962 तक 12 लोकनायकों के दस्तावेज पुस्तक में शामिल
रिपोर्ट- मौ. फहीम ‘तन्हा’
देहरादून।
प्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी (Famous folk singer Narendra Singh Negi) के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उनका सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शनिवार को कैंप कार्यालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री (Chief Minister ) ने हमारा लोकनायक पुस्तक का विमोचन भी किया। पुस्तक में मातृभाषा में 13वीं शताब्दी से लेकर 1962 तक के वीर भड़ों और सेना के जवानों सहित 12 लोकनायकों के दस्तावेज शामिल हैं।
इस अवसर पर लोक कलाकार गणेश खुगशाल गणी, नन्द किशोर हटवाल, विश्वजीत नेगी, देवेश जोशी, बीना बेंजवाल, दिनेश शास्त्री, विपिन बलूनी, ओ.पी बेंजवाल, मनोज इष्टवाल, कीर्ति नवानी के साथ ही बड़ी संख्या में संस्कृति व सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग उपस्थित थे।
हमारा इतिहास वीरों की वीरता से भराःधामी
मुख्यमंत्री धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने नरेन्द्र सिंह नेगी (Famous folk singer Narendra Singh Negi) को विश्व को अलोकित करने वाली पहाड़ की आवाज बताते हुये उनके दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारी देवभूमि (Devbhoomi) वीर भूमि भी है। हमारा इतिहास वीरों की वीरता से भरा है। हमारे वीरों की वीरता का वर्णन लिखित रूप में कम तथा श्रुति परम्परा में ज्यादा रहा है। मुख्यमंत्री (Chief Minister ) ने कहा कि हमारा लोकनायक पुस्तक हमारी भावी पीढ़ी को राज्य की वीरता एवं साहस की विरासत से परिचित कराने में मददगार होगी।
युवा पीढ़ी को जड़ों से जोड़ने का प्रयासः नेगी दा
लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी(Famous folk singer Narendra Singh Negi) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister ) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुस्तक में कुछ ही लोकनायकों का उल्लेख हो पाया है। हमारा प्रयास हो कि प्रदेश के जितने भी लोकनायक हुए हैं उनकी वीरता का समावेश इसी प्रकार पुस्तक के रूप में किया जाए ताकि युवा पीढ़ी इसमें अपने को जोड़ सके तथा उन्हें अपनी समृद्ध परम्पराओं की भी जानकारी हो सके। नरेन्द्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री (Chief Minister ) को उनके द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का सेट भी भेंट किया।