सीएम धामी करेंगे उत्तरायणी कौतिक मेले का शुभारंभ, रंगारंग कार्यक्रमों की रहेगी धूम

सीएम धामी करेंगे उत्तरायणी कौतिक मेले का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमों की रहेगी धूम
सीएम धामी करेंगे उत्तरायणी कौतिक मेले का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमों की रहेगी धूम

15 एवं 16 जनवरी को उत्तरायणी कौतिक मेले का टनकपुर में होगा आयोजन

गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय मेले में रंगारंग एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

टनकपुर। (आबिद सिद्दीकी) हरेला क्लब (Harela Club) के तत्वावधान में उत्तरायणी कौतिक मेले (Uttarayani Kautik Mela) का आगाज जल्द होने जा रहा है। मेले की तैयारियों व व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को हरेला क्लब की अध्यक्ष डीडी भट्ट (DD Bhatt) अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि 15 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से टनकपुर शारदा घाट (Tanakpur Sharda Ghat) से छोलिया नृत्य, कलश यात्रा एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा झांकी निकाली जाएगी, जो नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) मेले का शुभारंभ करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत के साथ होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम को होंगे। जिसमें स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। हरेला क्लब महिला विंग द्वारा झोड़ा चाचरी, समूह गीत गायन समेत ऐपड़ की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खटीमा सांस्कृतिक दल द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

मेले के दौरान मेधावी छात्र छात्राओं और उदीयमान राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।बताया गया कि मेले के दौरान 16 जनवरी को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रकाश बिष्ट के नेतृत्व में अल्मोडा (Almora) के हिमांद्री नट क्लब (Himandri Nut Club), संस्कार सांस्कृतिक और पर्यावरण समिति और महान लोक गायक स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के सुपुत्र अमित गोस्वामी आदि के लोक गीत, लोक नृत्य, संगीत और सदाबहार गानों की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी।

रात्रि 10 बजे लकी ड्रा आयोजित किया जाएगा। बैठक में संरक्षक धर्मेंद्र चंद, उपाध्यक्ष अजय गुरुरानी, सचिव भुवन जोशी, एमएन जोशी, डॉ. राजेन्द्र खर्कवाल, महिला विंग अध्यक्ष सुमन वर्मा, सुनीता गहतोड़ी, पुष्पा मुरारी, हेमा वर्मा, हेमा जोशी, रिचा सुतेड़ी, पूनम गहतोड़ी, रेखा बिष्ट, गीता राजपूत आदि मौजूद रहीं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here