देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की बैठक के दौरान अधिकारियों को 30 नवंबर तक सड़कों को पूरी तरह गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने सचिव, लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) एवं अन्य मण्डलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सड़कों का मौके पर जाकर निरीक्षण करें तथा निर्धारित अवधि में सड़कों को गड्ढामुक्त न करने तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर उन्हें मौके पर ही निलंबित कर दें। संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने को कहा।
सीएम धामी ने कहा कि वह किसी भी समय सड़क निर्माण कार्यों (Road construction works) एवं पैचवर्क संबंधी कार्यों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्मार्ट सिटी कार्यों और आंतरिक सड़क कार्यों को युद्धस्तर पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। शहर में सड़कों का निर्माण रात के समय तेजी से किया जाए।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की चूक क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन सड़कों के कार्य की गुणवत्ता की निगरानी के लिये सचिव लोक निर्माण विभाग को नोडल अधिकारी बनाया जाये।
धामी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जहां भी निर्माण कार्य चल रहा है, वहां बैरिकेडिंग ठीक से की जाए और लोगों को अनावश्यक यातायात की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने सड़कों पर डिवाइडर, रिफ्लेक्टर तथा सिग्नल लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून (Dehradun) में होने वाले दो प्रमुख आयोजनों ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) और छठवीं इंटरनेशनल कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट के दृष्टिगत सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में पानी का बहाव अधिक है, वहां व्हाइट टॉपिंग तकनीक का प्रयोग करें। जो भी सड़क परियोजनाएँ बनाई जा रही हैं, वे अगले 50 वर्षों की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाई जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि सड़कों पर बिजली के तार न झूल रहे हों। सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान बिजली के पोल को भी सड़कों से बाहर शिफ्ट किया जाए। सड़कों पर किसी को भी अतिक्रमण न करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन एवं तीर्थाटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। राज्य में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में हर साल तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके लिए रोड कनेक्टिविटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सड़कों के विस्तार और विद्युत उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हमें तेजी से आगे बढ़ना होगा।
बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिलक्यारा (Uttarkashi) में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों को हर संभव मदद दी जाए। श्रमिकों के परिजनों से भी निरंतर समन्वय स्थापित कर उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। जिला प्रशासन उत्तरकाशी के साथ लगातार समन्वय बनाकर किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र सहायता करने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग राहत एवं बचाव कार्य में लगी टीमों के साथ समन्वय बनाये रखें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव विनीत कुमार, नगर आयुक्त, देहरादून मनुज गोयल एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।