हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर अब शुरू हो गया है। मणिकर्ण के तोष में बादल फटा मनाली में बीते कुछ दिन पहले फ्लैश फ्लड के बाद अब कुल्लू के मणिकर्ण में भी अब बाढ़ आई है।
शिमला, (Shah Times)। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर अब शुरू हो गया है। मनाली में बीते कुछ दिन पहले फ्लैश फ्लड के बाद अब कुल्लू के मणिकर्ण में भी अब बाढ़ आई है। यहां पर मणिकर्ण के तोष में बादल फटा है जिससे मकानों दुकानें और होटल को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
उधर, पलचान के पास लेह मनाली हाईवे फिर से बंद हो गया है। यहां पर भारी बारिश के बाद हाईवे पर पानी और मलबा आ गया है। यहां पर अंजनी महादेव नाले में फिर से जलस्तर बढ़ा और नाले ने अपना रास्ता बदल लिया और फिर हाईवे के ऊपर से पानी बहने लगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के तोष गांव में नाले में फ्लैश फ्लड आया है। यहां पर पहाड़ों में भारी बारिश की वजह से नाले में बाढ़ आ गई और फिर अस्थाई शेड्स, दुकानें, और शराब का ठेका बह गया है। सोमवार देर रात दो बजे के करीब बारिश हुई है और फिर तोष नाले में बाढ़ आ गई।
कुल्लू के उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बताया कि प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम मौके पर नुक्सान का आंकलन के लिए भेजी है। वहीं, ग्रामीण किशन ने बताया कि पूर्व उपप्रधान के होटल को नुकसान पहुंचा है और साथ ही एक शख्य की दो दुकानें फ्लैश फ्लड में बहीं हैं। उन्होंने बताया कि मणिकर्ण में आसपास कहीं बारिश नहीं हुई है। केवल तोष में बारिश के बाद फ्लैश फ्लड आय़ा है।
मणिकर्ण घाटी के तोष नाला में बादल फटने की घटना सामने आई है। जिस कारण नाले में भारी मात्रा में मलबा और पानी आ गया है।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में रात भर भारी बारिश हुई और तोष नाला की रेंज में बादल फट गया। जिस कारण क्षेत्र में भारी तबाही हो गई है। हालांकि अभी तक किसी के जानी नुकसान होने की जानकारी नहीं है लेकिन नाला में आए पानी और मलबे के कारण क्षेत्र में निजी और सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने के कारण आई बाढ़ से तोष नाले में एक शराब का ठेका, दुकान व एक पुल बह गया है। वहीं दो होटलों में भी पानी और मलबा घुसने के कारण काफी नुकसान हो गया है। लोगों की जमीन भी बह गई है जिसमें सेब और अन्य फसलों को क्षति हुई है।
उधर सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है, जो क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गई है।