उधम सिंह नगर । उत्तराखंड (Uttarakhand) पूरे प्रदेश में आज स्वच्छता सप्ताह (Cleanliness Week) मनाया जा रहा है उसी क्रम में जनपद उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) के जसपुर (Udham Singh Nagar) में आज सिविल जज जसपुर मनोज सिंह राणा (Manoj Singh Rana) के नेतृत्व में तहसील प्रसाशन पुलिस प्रशासन ओर नगर पालिका टीम (Municipal Team) जसपुर गांधी पार्क पहुँचे जंहा गांधी जी किं प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया उसके बाद स्वच्छता अभियान के तहत शपथ ली गई ओर प्रसाशन को चार टीमो में बांटा गया और शहर में मुख्य मार्गो से होते हुए स्वछता अभियान चलाते हुए तहसील परिसर (Tehsil Complex) पहुचे ।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर के लिंक को क्लिक करे
सिविल जज जसपुर मनोज सिंह राणा (Tehsil Complex) ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद पूरे उत्तराखंड में स्वच्छता अभियान चालाया जा रहा है आज सुबह 8 बजे से अभियान चलाया जा रहा है सभी विभागों के कर्मचारी ओर जनता भी इसमें हिस्सा ले रही है ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर में फैली हुई गंदगी को दूर करना है साथ ही लोगो को जागरूक करना है कि अपने आस पास गंदगी ना फैलाये वंही शहर में जंहा ज्यादा गंदगी फैली हुई है उसे आज साफ किया जा रहा है ओर जे सी बी की मदद से नालों की सफाई की जा रही है उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि शहर सभी का है और इसमें साफ सफाई रखना हम सब की जिम्मेदारी है ।