
रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
शहर से देहात तक चला स्वच्छता श्रमदान’
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) की पूर्ण संध्या पर स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) के तहत जिले भर में शहर से लेकर देहात की गलियों में स्वच्छता अभियान के तहत के जहां जनप्रतिनिधियों और अफसरो ने श्रमदान किया वही आमजन ने भी अभियान में सहभागिता करते हुए स्वच्छता का संकल्प लिया।
पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के संकल्प को चरितार्थ करते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली के साथ सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
राज्यमंत्री एवं शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) ने अपने प्रभार वाले जनपद बिजनौर (Bijnor) के गंगा बैराज (Ganga Barrage) पर घाट किनारे कचरे और गंदगी भरे वातावरण के खिलाफ सफाई अभियान चलाकर राष्ट्रव्यापी अभियान से बापू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
इसके उपरांत उन्होंने उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया। इसी के साथ जनपद की तहसीलों में भी जोर-जोर से अभियान चलाया गया। तहसील बुढाना में एसडीएम सदर अरुण कुमार के नेतृत्व में कान्हा गौशाला में आमजन के साथ श्रमदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
नगर पंचायत पुरकाजी (Nagar Panchayat Purkaji) में चेयरमैन जहीर फारूकी व पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने आमजन के साथ श्रमदान करते हुए लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।