वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) की बीजिंग यात्रा में सोमवार के कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) के साथ बैठक शामिल नही है।
अमेरिका के विदेश विभाग द्वारा ब्लिंकन (Blinken) के प्रकाशित कार्यक्रम में यह जानकारी दी गई है।
ब्लिंकेन 18 जून को बीजिंग (Beijing) पहुंचे। अमेरिकी विदेश मंत्री (US Secretary of State) की 2018 के बाद से बीजिंग की पहली यात्रा है। यह यात्रा कार्यक्रम फरवरी के लिए निर्धारित किया गया था।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर के लिंक को क्लिक करे
अमेरिकी मीडिया (American Media) ने ब्लिंकन के चीन पहुंचने से पहले बताया कि यह पता नहीं है कि क्या अमेरिकी विदेश मंत्री शी जिनपिंग (Xi Jinping) के साथ बैठक करने की योजना बना रहे थे और ऐसी बैठक संभव थी।
विदेश विभाग द्वारा प्रकाशित सोमवार के कार्यक्रम के अनुसार ब्लिंकेन (Blinken) सुबह चीन के केंद्रीय विदेश मामलों के कार्यालय के निदेशक वांग यी के साथ वार्ता करेंगे। इसके बाद ब्लिंकन बीजिंग (Blinken Beijing) में एक्सचेंज प्रोग्राम के पूर्व छात्रों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन और अमेरिकी व्यापार जगत के नेताओं के साथ एक अलग गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे।
ब्लिंकेन (Blinken) की बीजिंग में अमेरिकी मिशन (American Mission) चीन के कर्मचारियों और परिवारों से मिलने की भी योजना है।