शुकतीर्थ गंगा घाट पर डूबा बच्चा

Report by: Nadeem Siddiqui

गंगाघाट पर गंगा में स्नान कर रहे आधा दर्जन श्रद्धालु तेज पानी के बहाव में बहने लगे। वहां मौजूद ग्रामीणों ने कई श्रद्धालुओं की जान बचाई

मुजफ्फरनगर। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ (Shukteerth) में गंगा घाट पर गंगा में स्नान कर रहे आधा दर्जन श्रद्धालु तेज पानी के बहाव में बहने लगे। वहां मौजूद ग्रामीणों ने कई श्रद्धालुओं की जान बचाई। इस दौरान एक बालक गहरे पानी में डूब भी गया। बालक के डूबने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने गोताखोर की मदद से बालक की तलाश कराई, लेकिन उसका कोई पता न चल सका।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चौरावाला निवासी अन्नू देवी, राजकुमारी, प्रियंका, राहुल, बुलबुल, विक्की, रविन्द्र, कोमल, नेहा, रोबिन,साक्षी, प्रिंस शनिवार को शुकतीर्थ में मंदिरों के दर्शन के लिए गए थे।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

दर्शन के बाद अन्नू देवी, विक्की, बुलबुल, राहुल घाट पर जाकर गंगा स्नान करने लगे। वहीं 10 वर्षीय प्रिंस अपने भाई रोबिन व बहन साक्षी के संग स्नान कर रहा था। सभी एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए गहरे पानी की ओर स्नान करने लगे। तभी अचानक तेज़ पानी के बहाव में एक दूसरे का हाथ छूट गया। सभी पानी मे डूबने लगे। गंगा घाट पर मौजूद अरुण व मोहित की नजर उधर पड़ी तो दोनों ने गंगा में छलांग लगाकर अन्नू, विक्की, बुलबुल, राहुल, रोबिन व साक्षी को बाहर निकाल लिया, लेकिन प्रिंस गहरे पानी मे डूब गया।

सूचना पर पहुंचेे पिता राजेन्द्र व माता संगीता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सीओ भोपा देवव्रत वाजपेयी (CO Bhopa Devvrat Vajpayee) व प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा (Rajeev Sharma) ने गोताखोर की सहायता से प्रिंस की गंगा में तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here