रिपोर्ट- मौ. फहीम ‘तन्हा’
देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक (Yamkeshwar Block)में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरिक्षण किया। मुख्यमंत्री (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा और पौड़ी (Pauri) के जिलाधिकारी आशीष चौहान को प्रभावित लोगों को जल्द से राहत और सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री (Chief Minister Pushkar Singh Dhami)ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए लगातार अलर्ट मोड में रहने की जरूरत है। कम से कम रिस्पांस टाइम में प्रभावितों तक आधिकारिक मदद पहुंचानी है।
मुख्यमंत्री (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रदेश में भारी बरसात के दृष्टिगत 15 अगस्त तक चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) स्थगित की गई है। चारधाम यात्रा मार्गों पर स्थिति की निरंतर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर बाधित हुई सड़कों की आवश्यक मरम्मत करने के भी निर्देश दिये है। साथ ही विभिन्न स्थानों पर आपदा से प्रभावित हुए लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने, जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी को दुरुस्त करने तथा उन स्थानों पर दवा आदि के छिड़काव पर ध्यान देने को कहा है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुई विभिन्न प्रकार की क्षति का व्यापक रूप से आकलन करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
मुख्यमंत्री (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि हमारा पहला प्रयास है कि राज्य में मानसूनी बरसात से जो चीजें अस्त व्यस्त हुई है उनको सामान्य किया जाय तथा आपदा से प्रभावित हुए लोगों को आवश्यकता के अनुरूप त्वरित सहायता और राहत प्रदान की जाय.