रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
ग्राम नंगला बुजुर्ग में जगाई जागरूकता की अलख
मुजफ्फरनगर। टीके से होने वाले भ्रम और मना करने वाले परिवार को टीकाकरण (vaccination) के लिए प्रेरित करने के लिए ग्राम नंगला बुजुर्ग मे जागरूकता की अलख जगाई गई और सामुदायिक बैठक में टीकाकरण (vaccination) के लिए प्रेरित किया गया।
यूनिसेफ (UNICEF) के तत्वावधान में टीकाकरण (vaccination) से मना करने वाले परिवारों को इससे होने वाले लाभ और बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। बैठक मे यूनिसेफ (UNICEF) की ब्लॉक समन्वयक रुबीना, ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव समेत, निजी चिकित्सक, क्षेत्रीय आशा ने टीकाकरण अभियान में सहयोग का संकल्प लिया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
जिला समन्वय रुबीना ने टीकाकरण (vaccination) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ बचपन ही अच्छे भविष्य की बुनियाद है ये टीके 12 जानलेवा बीमारियो से बचने के के लिए आवश्यक है।
उन्होंने पोलियो का उदाहरण देते हुए कहा कि आज भारत पोलियो मुक्त हो चुका है और आज भारत मे कोई भी पोलियो का नया रोगी नहीं मिलता है और यह कार्य समाज के सहयोग के कारण सफल हो सका है साथ ही उन्होंने टीकाकरण (vaccination) से संबंधित किसी भी तरह की अफ़वाहों पर ध्यान ना देने की अपील की।
यहां मौजूद कुछ निजी चिकित्सकों ने अपने अनुभव साझा किए साथ ही टीकाकरण (vaccination) मे सहयोग करने का आश्वासन दिया।