शिवपुरी । मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri ) में जिला प्रशासन ने सर्द हवाओं के चलते बढ़ी ठंड के कारण सभी प्राइमरी स्कूलों (Primary schools) को सुबह नौ से पहले संचालित न करने के आदेश दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी (Ravindra Kumar Chaudhary) द्वारा सभी शासकीय व अशासकीय अनुदान प्राप्त आदि सभी विद्यालयों में प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक की कक्षाओं के सयम में बदलाव किया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
जिले में न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण जिला मजिस्ट्रेट ने बढ़ती ठंड एवं शीत लहर को देखते हुए आदेश दिया है कि सभी स्कूलों में प्री-प्राइमरी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद शुरू की जाएगी । यह आदेश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा शासकीय अनुदान आदि प्राप्त करने वाले विद्यालयों के लिए जारी किया है।