एक बार फिर आया चांदीपुरा वायरस, बच्चों के लिए है बेहद खतरनाक

0
54

आपको बता दें की गुजरात के हिम्मतनगर अस्पताल में चांदीपुरा वायरस से 6 लोगों की मौत हो गई है।

~Tanu

नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। एक बार फिर आ चूका है ऐसा वायरस जो बच्चों पर अटैक करता है और मौत के घाट उतार देता है, जिसका नाम है चांदीपुरा। दरअसल गुजरात के अलग-अलग इलाकों में चांदीपुरा वायरस से संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दें की गुजरात के हिम्मतनगर अस्पताल में चांदीपुरा वायरस से 6 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल चांदीपुरा कोई नया fवायरस नहीं है, साथ ही इसका पहला मामला साल 1965 में महाराष्ट्र से सामने आया था। उसके बाद गुजरात में भी यह संक्रमण पाया गया। बरसात के मौसम में यह वायरस ऐक्टिव होता है।

दरअसल यह संक्रमित रोग मक्खी, मच्छर के काटने से होता है। वहीं 9 महीने से 14 साल की उम्र के बच्चों में यह संक्रमण काफी पाया जाता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इस वायरस का संक्रमण ज्यादा देखने को मिलता है। आपको बता दें की इस वायरस के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। दरअसल इस वायरस का नाम किसी गांव, कस्बे और शहर के नाम की तरह है।

इस संक्रमण में बच्चों में तेज बुखार, उल्टी, दस्त, सिर दर्द और ऐंठन जैसे प्राथमिक लक्षण दिखाई देते हैं। वहीं चांदीपुरा वायरस में अक्सर अचानक तेज बुखार आना, उसके बाद दौरे पड़ना, दस्त, मस्तिष्क में सूजन, उल्टी का होना शामिल है, जो मौत का कारण इस बन सकता है। साथ ही बताया गया है कि इस वायरस से संक्रमित बच्चे लक्षण दिखने के 48-72 घंटों के भीतर मर जाते हैं और ऐसे में यह वायरस शिशुओं और वयस्क के लिए घातक है। गुजरात सरकार ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here