
उत्तराखंड में आज बर्फ़बारी के आसार
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में शनिवार को भी ठंडी हवाओं का दौर जारी है। अधिकांश स्थानों पर हल्की धूप खिली हुई है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों में घना कोहरा है। इसके अलावा, राज्य के तीन जनपदों में बर्फ़बारी (snowfall) के आसार हैं।
मौसम विभाग (weather department) द्वारा आज जारी अनुमान के अनुसार उत्तरकाशी (Uttarkashi), चमोली (Chamoli) तथा पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जनपदों के 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मैदानी क्षेत्र जनपद उधमसिंह नगर में घना कोहरा है। इसी तरह, हरिद्वार से नजीबाबाद (Haridwar to Najibabad), रुड़की और देहरादून (Roorkee and Dehradun) में सहारनपुर (Saharanpur), दिल्ली मार्ग (Delhi route) पर कोहरा अथवा धुंध छाई हुई है। अन्य स्थानों पर हल्की धूप है। मसूरी, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल में सर्द हवाएं चल रही हैं।
सप्ताहांत (weekend) और नव वर्ष मनाने के लिए पर्यटकों की बड़ी संख्या में आमद के कारण सड़कों पर यातायात का दबाब है। जबकि अधिकांश होटल पूरी तरह भरे हुए हैं।