
इजरायल-हमास युद्ध विराम
गाजा । गाजा पट्टी (Gaza Strip) में इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) में चार दिवसीय संघर्ष विराम प्रभावी हो गया है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट दी।
इजरायल और हमास (Israel-Hamas) के बीच लगभग सात सप्ताह चल संघर्ष में पहली राहत की शुरुआत हो गई है। हमास की ओर से महिलाओं और बच्चों सहित 13 बंधकों के समूह को मुक्त करने और संकटग्रस्त गाजा पट्टी (Gaza Strip) में सहायता के प्रवाह को बढ़ाने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संघर्ष विराम सुबह सात बजे (अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार तड़के पांच बजे ) शुरू होना था।
युद्धविराम के हिस्से के रूप में कुछ फ़िलिस्तीनियों को बाद में इज़रायली जेलों से रिहा किया जाना है। युद्ध विराम के गुरुवार सुबह लागू होने की उम्मीद थी. लेकिन युद्ध विराम एक दिन बाद ही लागू हो पाया। इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल के सभी 240 बंदियों को हमास के चंगुल से रिहा करवाने की उम्मीद जताई है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
डील के तहत हमास पहली स्टेज में इजरायली महिलाओं और बच्चों को छोड़ेगा. इजरायली प्रधानमंत्री के ऑफिस ने बताया कि दूसरे स्टेज में हर 10 अतिरिक्त बंदियों के बदले एक दिन का सीजफायर किया जाएगा।
पीएम ऑफिस के स्टेटमेंट के मुताबिक, ‘इजरायल सरकार, IDF और सिक्योरिटी सर्विसेज सभी बंदियों को वापस लाने, हमास को पूरी तरह खत्म करने के लिए जंग जारी रखेंगे. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि इजरायल को आगे गाजा से कोई भी खतरा ना हो।’
वहीं हमास (Hamas) ने स्टेटमेंट में कहा, ‘कई दिनों की जटिल बातचीत के बाद हमने चार दिन के मानवीय युद्ध विराम पर सहमति जताई है, जिसमें कतर और इजिप्ट (Qatar and Egypt) की अथक कोशिशें शामिल हैं।