राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना जरूरी : मायावती

बीएसपी की माँग केवल यूपी में नहीं बल्कि केन्द्र को राष्ट्रीय स्तर पर भी जातीय जनगणना करानी चाहिए लेकिन बीजेपी सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं लगती है


लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अपने सोशल मीडिया (social media) के ट्विटर (Twitter) प्लेटफार्म से कहा

ओबीसी (OBC) समाज की आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक स्थिति का सही ऑकलन कर उसके हिसाब से विकास योजना (development plan) बनाने के लिए बिहार सरकार (Government of Bihar) द्वारा कराई जा रही जातीय जनगणना (caste census) को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) द्वारा पूर्णत वैध ठहराए जाने के बाद अब सबकी निगाहें यूपी पर टिकी हैं कि यहाँ यह जरूरी प्रक्रिया कब होगी ?

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

मायावती ने आगे कहा देश के कई राज्य में जातीय जनगणना (caste census) के बाद यूपी में भी इसे कराने की माँग लगातार ज़ोर पकड़ रही है, किन्तु वर्तमान बीजेपी सरकार (BJP government) भी इसके लिए तैयार नहीं लगती है, यह अति-चिन्तनीय, जबकि बीएसपी की माँग केवल यूपी में नहीं बल्कि केन्द्र को राष्ट्रीय स्तर पर भी जातीय जनगणना (caste census) करानी चाहिए।

बसपा सुप्रीमो ने कहा देश में जातीय जनगणना (caste census) का मुद्दा, मण्डल आयोग की सिफारिश को लागू करने की तरह, राजनीति का नहीं बल्कि सामाजिक न्याय से जुड़ा महत्त्वपूर्ण मामला है। समाज के गरीब, कमजोर, उपेक्षित व शोषित लोगों को देश के विकास में उचित भागीदार बनाकर उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए ऐसी गणना जरूरी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here