कैंटर खाई में गिरा चालक ने जैसे तैसे बचाई जान

टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला के पास कैंटर खाई में गिरा चालक ने जैसे तैसे बचाई जान

टनकपुर, (Shah Times) । चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर शाम टनकपुर से एक लोडेड कैंटर वाहन स्वाला के पास खाई में गिर गया। गनीमत यह रही की चालक ने घटना से पहले ही वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई।

मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला में चालक लोडेड कैंटर वाहन को चम्पावत की ओर ले जा रहा था। जैसे ही वाहन आगे बढ़ रहा था ऊपर से पत्थर आने शुरू हुए। इस दौरान आनन फानन में चालक गाड़ी छोड़कर आ गया जो सुरक्षित है। मंगलवार देर शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला के पास 7:13 की यह घटना हुई, फिर पत्थर वाहन पर आए। 7:28 पर वाहन सड़क से नीचे लुढक गया।

इस दौरान मार्ग में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि चालक को मना करने के बाद भी वह गाड़ी को जबरदस्ती आगे लाया जिसके कारण यह हादसा हुआ जबकि यहां मार्ग को खोलने के लिए मशीन दूसरी तरफ काम कर रही थी। चालक के गलती के कारण वाहन वहां से लुढ़ककर खाई में जा गिरा। हालांकि वहां खड़ी पोकलैंड द्वारा कैंटर को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन वह लुढ़क कर नीचे खाई में जा गिरी। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है।

,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here