मुंबई । बिजनेस टायकून महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra & Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते है उनका एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें एक अंडरवॉटर लग्जरी होटल दिख रहा है. उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में इस अंडरवॉटर होटल (Underwater Hotel) के लिए अपने खौफ का भी जिक्र किया है।
अंडरवॉटर होटल कैसा दिखता है? बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक अंडरवाटर होटल का वीडियो पोस्ट किया, जो मरीन लाइफ का 180 डिग्री व्यू दिखाने वाला पहला होटल है। इस होटल का नाम द मुराका (The Muraka) है, और इसकी शुरुआत साल 2018 में मालदीव में हुई थी। समुद्र की सतह से लगभग 16 फीट नीचे बने इस होटल में ठहरने के लिए आपको एक महंगा पैकेज खरीदना होगा।
महिंद्रा चेयरमैन की साझा किए गए इस होटल के 30 सेकंड के वीडियो में पानी के नीचे होटल का पूरा टूर करने का एहसास आप पा सकते हैं. होटल का नीले रंग वाला सुइट काफी लग्जरी और आलीशान है। वीडियो में दिखाए गए कमरे की कांच की दीवारों के बाहर पानी में मछलियों का एक ग्रुप भी दिखाई दे रहा है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
कैप्शन में उनका खौफ साफ जाहिर है महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra & Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस अंडरवॉटर होटल की खूबसूरती और इसके डर दोनों के बारे में अपनी राय रखी है।
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में बताया कि ‘द मुराका’ मालदीव और दुनिया का पहला ऐसा अंडरवाटर होटल सुइट हैं मरीन लाइफ जीने का मौका मिलता है। जब यह पोस्ट मुझे भेजी गई थी तो यह सुझाव दिया गया था कि वीकेंड में यहां रहना आरामदायक होगा। हालांकि, ईमानदारी से कहूँ तो, मुझे ऐसा लगता है जैसे मुझे यहां नींद भी नहीं आएगी। मैं इसकी कांच की छत में दरारें ढूंढ़ते हुए जागता रहूंगा।