बसपा नेता का मीट प्लांट किया सील

ग्रामीणों की ओर से की जा रही शिकायतों के आधार पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं प्रशासन ने मुख्य पर्यावरण अधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की

संभल में निरीक्षण में जमीन पर बहता मिला था खून मिला पानी

संभल। प्रदूषण व जल सहमति शर्तों के उल्लंघन और क्षतिपूर्ति जमा नहीं करने के चलते बसपा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी शकील अहमद कुरैशी (Haji Shakeel Ahmad Qureshi) का मीट प्लांट सील (Meat plant Seal) कर दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं प्रशासन ने मुख्य पर्यावरण अधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की है। मीट प्लांट को सील करने के बाद बिजली एवं जलापूर्ति कनेक्शन काट दिए गए हैं।

शिकायतों के आधार पर 7 जून को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (pollution control board) एवं प्रशासन की ओर से मीट प्लांट (Meat plant) का निरीक्षण किया गया था, जिसमें खून मिला पानी खेतों में जाता हुआ मिला था जिससे फसल नष्ट हो रही थी। शकील अहमद कुरैशी (Shakeel Ahmad Qureshi) के मीट प्लांट अल-फलहा फ्रोजन फूड्स प्लांट (Al-Falha Frozen Foods Plant) सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चिम्यावली (Chimyawali) में है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

लगातार ग्रामीणों की ओर से की जा रही शिकायतों के आधार पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) एवं प्रशासन ने बीती 7 जून 2023 को मीट प्लांट (Meat plant) का निरीक्षण किया था, जिसमें खून मिला पानी जमीन पर बहता हुआ और खेतों में जाता हुआ मिला था। साथ ही पानी को शुद्ध करने के संयंत्र चालू हालत में नहीं थे और प्रदूषण फैलने से रोकने का फिल्टर चालू नहीं पाया गया। अन्य कई खामियां मिलने के साथी ईटीपी साॅलिड जनरेशन एवं निस्तारण के संबंध में लाॅगबुक का प्रावधान नहीं मिला।

फैक्ट्री द्वारा जल सहमति की शर्तो का अनुपालन नहीं किया गया। इससे पूर्व 2.80 लाख रुपये की पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति को बोर्ड में जमा नहीं कराया गया था और न ही 17 जुलाई को कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया गया। प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड एवं प्रशासन द्वारा मीट प्लांट (Meat plant) के निरीक्षण के बाद यह बात सामने आई कि फैक्ट्री बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलाकर प्रदूषण लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन कर रही है।

एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मुख्य पर्यावरण अधिकारी के आदेश पर प्रशासन ने मीट प्लांट (Meat plant) को सील किया है, इसके साथ अन्य कार्रवाई वह भी की जा रही है। प्रदूषण नियंत्रणअधिकारी मुरादाबाद जेएन तिवारी ने बताया कि मैसर्स अल-फलहा फ्रोजन फूड्स चिमयावली जून 2023 में स्पेशल हुए थे और इस स्पेशल के आधार पर इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उसके बाद वाटर पाॅल्यूशन में नों कंप्लायंस के कारण यह कार्रवाई हुई है, प्रोडक्शन बंद करा दिया है और लाइट कनेक्शन कटवा दिया है, दो-तीन जगह पर सील लगा दी गई है, एक इमरजेंसी गेट है जहाँ से जानवर लाए जा सकते हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here