हापुड़ (मो. हाशिम)। अज्ञात हमलावरों ने परचून व टेंट व्यवसायी की तवे से वार कर निर्मम हत्या कर दी। हत्यारे मृतक के शव को उसके घर में बांधकर फरार हो गए। परिजनों एवं मोहल्ले वासियों ने प्रॉपर्टी विवाद (property dispute) में हत्या करने की आशंका जताई है। घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई तथा परिजनों में कोहराम मच गया।
शहर के लज्जापुरी (Lajjapuri) मोहल्ले की गली नंबर 10 में मुकेश कर्दम नामक युवक परचून व टेंट की दुकान करता था। मोहल्ले वासियों के मुताबिक दो दिन से मुकेश की दुकान बंद होने और उसमें से बदबू आने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो उसका शव घर में बंधा हुआ मिला। और उसकी गर्दन व आंखों पर गहरी चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने मुकेश के हाथ-पैर बांधकर तवे से कई वार करते हुए गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या की है।
फॉरेंसिक टीम (forensic team) के साथ पहुंचे एएसपी राजकुमार (Rajkumar) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मोहल्ले वासियों के मुताबिक मृतक की पत्नी दो दिन पूर्व ही मायके गई हुई थी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।