रील बनाते समय फांसी लगने से लड़के की मौत

0
158
एक लड़का पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर रील बनाने के लिए एक्टिंग कर रहा था और उसके अन्य साथी उसकी मोबाइल से रील बना रहे थे। इसी दौरान उसका अचानक पैर फिसलने से वह फांसी के फंदे पर झूल गया और उसकी मौत हो गयी।

मुरैना,(Shah Times) । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह कस्बे में एक लड़का पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर रील बनाने के लिए एक्टिंग कर रहा था और उसके अन्य साथी उसकी मोबाइल से रील बना रहे थे। इसी दौरान उसका अचानक पैर फिसलने से वह फांसी के फंदे पर झूल गया और उसकी मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कक्षा सातवीं का छात्र करन परमार (11) कल शाम अपने दोस्तों के साथ घर के सामने खाली पड़े प्लाट में एक पेड़ पर फांसी लगाने के सीन की एक्टिंग कर रहा था और उसके अन्य दोस्त उसकी मोबाइल से रील बना रहे थे। उसी दौरान कुर्सी से उसका पैर फिसल गया और वह तड़पने लगा। दोस्त उसके तड़पने को एक्टिंग समझ रहे थे, तभी साथियों ने उसे पास जाकर देखा तो उसमें कोई हलचल दिखाई नहीं दी। तभी सभी दोस्त वहां से मोबाइल छोड़कर भाग खड़े हुए।

 हादसे की सूचना मिलते ही करन के पिता रवि परमार बच्चे को फंदे से उतारकर अंबाह के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई और बालक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच कर रही है। पुलिस ने वह मोबाइल भी जब्त कर लिया है, जिससे मृतक के साथी रील बना रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here