प्रियंका ने की सोशल मीडिया पर फैमिली वेकेशन की तस्वीर शेयर
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर फैमिली वेकेशन (Family vacation) की तस्वीर शेयर की है।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर फैमिली वेकेशन (Family vacation) की नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह सास, ससुर, मां और पति निक जोनस के अलावा बेटी मालती मैरी जोनस के साथ नजर आ रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम (Instagram) पर परिवार के साथ आउटिंग (outing) की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इनमें नाव की सवारी का आनंद लेते हुए पति निक के साथ एक खूबसूरत सेल्फी और ट्रेन यात्रा का आनंद लेती मालती मैरी जोनस की क्यूट तस्वीरें शामिल हैं।
इसके अलावा वेकेशन की कुछ तस्वीरों में मालती मैरी को मां प्रियंका के पर्स को छेड़ते हुए भी देखा जा सकता है।जबकि एक तस्वीर में मालती अपना दादा और पिता के साथ हाथ पकड़े दिख रही हैं। वहीं एक तस्वीर में प्रियंका की मां (Mother) मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) और उनकी सास (Mother in law) डेनिस जोनस (Denise Jones) भी साथ में पोज देते हुए दिख रही हैं।