शिवसेना नेता और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा सुबह 5 बजे कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे। जब वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तभी गलती से गोली चल गई जो उनके घुटने में लगी।
मुंबई, (Shah Times) । बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा है कि वह अब ठीक हैं, उन्होंने डॉक्टरों और शुभचिंतकों का भी आभार जताया और फैन्स को कहा शुक्रिया कहा
रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा सुबह 5 बजे कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे और गलती से गोली चल गई जो उनके घुटने में लगी. घटना के वक्त वो अपने जुहू वाले घर पर अकेले थे. उन्हें क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया. गोविंदा ने अपने फैन्स को बताया है कि अब उनकी हालत स्थिर है और उनके पैर में लगी गोली सर्जरी के जरिए सफलतापूर्वक निकाल दी गई है।
गोविंदा ने एक ऑडियो मैसेज में अपने फैन्स को अपनी हालत के बारे में जानकारी देते हुए कहा, नमस्कार, प्रणाम मैं गोविंदा हूं. आप सभी के आशीर्वाद और माता-पिता के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से मुझे लगी गोली अब निकाल दी गई है. मैं यहां के डॉक्टर को धन्यवाद देता हूं. आदरणीय डॉक्टर अग्रवाल जी और आप सभी के लिए प्रार्थना करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।